• दोनों ने अपने बेटे के लिए एक सकारात्मक निर्णय लिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

चर्चित एंकर चित्रा त्रिपाठी और हिंदी ख़बर के संपादक अतुल अग्रवाल ने 16 साल के रिश्ते के बाद तलाक़ ले लिया है. इस तलाक़ की जानकारी खुद चित्रा त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की. उन्होंने बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक़ लेने का निर्णय लिया है और अब वे अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं. उनके दांपत्य जीवन में कई सुख-दुख आए, लेकिन समय के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए और आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विधानसभा सत्र में सवाल उठाए जाने पर विधायक मंगल कालिंदी को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

तलाक के बाद दोनों ने नए जीवन की ओर कदम बढ़ाया

चित्रा और अतुल का एक बेटा भी है, जिसका पालन-पोषण वे दोनों मिलकर करेंगे. दोनों ने अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने का वचन लिया है और बेटे के भले के लिए समझौता किया है. दोनों अपने-अपने करियर में सफल हैं, चित्रा त्रिपाठी एक प्रमुख टीवी एंकर हैं, जो अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध हैं, जबकि अतुल अग्रवाल हिंदी समाचार चैनल के संपादक के रूप में प्रतिष्ठित हैं. तलाक़ के बाद भी दोनों के बीच सम्मान और समझ बनी हुई है, और अब वे अलग होकर अपने जीवन के नए सफर की ओर बढ़ रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version