फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीआईटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग द्वारा विभाग के राजेंद्र प्रसाद हॉल में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में डॉ संजय कुमार शुक्ला, संस्थापक एवं मुख्य संपादक- इंटरनेशनल जर्नल ऑफ जियोसिंथेटिक्स एंड ग्राउंड इंजीनियरिंग स्विट्जरलैंड को विदाई दी गई. डॉ शुक्ला, पिछले एक सप्ताह से संस्थान से जुड़े रहे एवं ‘अनुसंधान अभ्यास एवं प्रकाशन’ ‘जियोसिंथेटिक्स के साथ खनन परियोजना’ सहित विभिन्न विषयों पर आयोजित सेमिनारों में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे एवं अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur ; छोटा गोविंदपुर में चार दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 13 अप्रैल से
बीआईटी सिंदरी के निदेशक ने डॉ. शुक्ला का आभार प्रकट किया
मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) पंकज राय, निदेशक बीआईटी सिंदरी ने डॉ. शुक्ला को धन्यवाद देते हुए अपना बहुमूल्य समय संस्थान को देने के लिए आभार प्रकट किया एवं उन्हें बुके तथा शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) जीतू कुजूर ने डॉ. शुक्ला को बुके तथा शाल देकर सम्मानित किया एवं उन्हें भविष्य में भी इस तरह के सेमिनार में उपस्थित होने के लिए आग्रह करते हुए आमंत्रित किया. डॉ कुजूर ने कहा, डॉ शुक्ला के द्वारा दी गई जानकारी सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं लाभकारी साबित होगी. अपने विदाई समारोह में उपस्थित डॉ. शुक्ला सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए,
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चार हत्या करने के आरोपी को कोर्ट ने पाया दोषी, 26 अप्रैल को सजा पर सुनवाई
संस्थान के विद्यार्थियों के साथ काफी कुछ सिखने को मिला
उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों को सिखाने के साथ-साथ काफी कुछ सीखने को भी मिला. इस संस्थान के लोगों के द्वारा मिले सम्मान को वह हमेशा अपने दिल में संजो कर रखेंगे. इस विदाई समारोह के आयोजन के लिए उन्होंने विभाग को धन्यवाद दिया एवं विभाग को सफलता के शिखर पर ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही. समारोह में प्रो (डॉ.) विक्रमा पाण्डेय,(डॉ.) ब्रह्मदेव यादव, प्रो (डॉ.) उदय कुमार सिंह, प्रो. प्रफुल्ल कुमार शर्मा, (डॉ.) माया राजनारायण रे, (डॉ.) सुमित कुमार, (डॉ.) कोमल कुमारी, (डॉ.) अभिजीत आनंद, प्रो. निपेन कुमार दास, प्रो. प्रकाश कुमार उरॉव, प्रो. इक़बाल शेख, प्रो. प्रशांत मालवीय एवं प्रो. सरोज मीणा सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे.