Jamshedpur.


जमशेदपुर सहित कोल्हान के व्यापारिक पहचान के रूप में स्थापित जुगसलाई क्षेत्र की दशकों पुरानी मांग रेलवे ओवरब्रिज आमजनों के लिए खोल दिया गया है. ओवरब्रिज के उद्घाटन होने के पश्चात रेल प्रशासन ने रेलवे फाटक के रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था, जिससे पैदल चलने वालों को पचास मीटर की दूरी तय करने में अतिरिक्त करीब सवा किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ रही है. पैदल चलने वालों को हो रही इस समस्या पर जुगसलाई क्षेत्र के निवासियों ने भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु के नेतृत्व में सांसद विद्युत वरण महतो से मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था, जिस पर सांसद विद्युत वरण महतो ने पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जुगसलाई में फुट ओवरब्रिज निर्माण की बात की.रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया. उपरोक्त निर्देश के आलोक में में शनिवार को चक्रधरपुर डिविजन के डीआरएम अरूण जे राठौर एवं उनकी पूरी टीम ने फुट ओवरब्रिज स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद के साथ भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता व जुगसलाई निवासी मौजूद रहे.
इस दौरान डीआरएम अरुण राठौर ने फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तकनीकी पहलुओं पर अपनी टीम एवं सांसद विद्युत वरण महतो से चर्चा की.
सांसद महतो ने कहा कि जुगसलाई आरओबी प्रारंभ हो जाने के बाद पैदल एवं साइकिल सवारों की परेशानी बढ़ गयी है. इसके मद्देनजर यहां फुट ओवरब्रिज का निर्माण आवश्यक है. इस समस्या के समाधान को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल बोर्ड के चेयरमैन से बात की थी. जिस पर डीआरएम के संग ब्रिज स्थल का निरीक्षण किया गया. डीआरएम ने फुट ओवरब्रिज एवं बागबेड़ा वायरलेस मैदान के सौंदर्यीकरण के दो योजनाओं को स्वीकृति दे दी है और जल्द ही इनका प्रस्ताव तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी इसमें पहल करे तो काम जल्दी पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि जुगसलाई फुट ओवरब्रिज पर पैदल चलने वाले एवं साइकिल सवार लोगों के लिए शीघ्र ही फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.
वहीं, गुंजन यादव ने कहा कि जुगसलाई में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण भाजपा के संकल्प में से एक था. सांसद विद्युत वरण महतो एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयासों से आरओबी निर्माण का संकल्प पूर्ण हुआ है. आरओबी निर्माण कार्य के पश्चात फुट ओवरब्रिज की मांग को सांसद विद्युत वरण महतो ने प्राथमिकता के साथ रेल मंत्री के समक्ष रखा था, जिसपर आज रेलवे के वरीय अधिकारियों ने सांसद विद्युत महतो की मौजूदगी में निरीक्षण किया और तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास सम्पन्न होगा.
ये थे उपस्थित
इस दौरान जिला महामंत्री अनिल मोदी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन (हन्नु), बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती, धनंजय उपाध्याय, नागेन्द्र पांडेय, उपेंद्र चतरथ, मानव केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल, सुंदर गुप्ता, देवेंद्र शर्मा, रविंदर भाटिया, अमर सिंह, शशि सिंह, रमेश सिंह गढ़वाल, ललन यादव, आनंद कुमार, केशव सिंह, धनंजय उपाध्याय, नागेश राव, गणेश रविदास, सुनील शर्मा, तरविंदर भाटिया, विवेक सिंह, अरविंदर कौर, नितिन झा, अशोक मिश्रा, विष्णु सोनकर, अशोक सारस्वत, मनीष जोशी, बिमल केवलका, गणेश विश्वकर्मा, राजेश रिंगसिया, अनिल सेठ, गोविंद शर्मा, राजा सिंह, रंजीत उपाध्याय, रितेश जैन, विकास महतो, सुनील सिंह, जगदीश लाल, केशव सिंह, धनंजय सिंह, शैलेन्द्र कुमार, राहुल पांडेय, राकेश दुबे, कमल पांडेय, दिलीप पाठक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
जनमुद्दे पर कांग्रेस भी पीछे नहीं
पूर्वी सिंहभूम ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जुगसलाई रेलवे फाटक पर निरीक्षण करने आए डीआरएम से भें ट कर उनको फाटक बंद करने के आलोक में आमजन को हो रहे दिक़्क़त से अवगत कराया.
संज्ञान हो की झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा जुगसलाई ओवरब्रिज के उद्घाटन के तुरंत बाद ही फाटक तो पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. जिसके बाद भी लोगों का फाटक से आना जाना लगा रहा. लोगों को हो रहे परेशानी को देखते हुए और दुर्घटना होने की संभावना को मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में फ़ुट ओवर ब्रिज के माँग पर एक दिवसीय धरना दिया था. उसके उपरांत पूर्वी ज़िला कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला अध्यक्ष के साथ रेलवे के एरिया मैनेजर से मिल कर इस माँग को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही. दुबे ने रेलवे प्रशासन को माँग पूरा करने हेतु 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था जिसके बाद सीकेपी में रेलवे डीआरएम के ऑफिस के घेराव की बात हुई थी. ज़िला कांग्रेस कमिटी डीआरएम ऑफिस घेराव करने की तैयारी कर ही रही थी की सूचना मिली की रेलवे डीआरएम ज़िला कांग्रेस के लगातार आंदोलन के दबाव में जुगसलाई फाटक का निरक्षण करने आयेंगे, जिसके आलोक में ज़िला अध्यक्ष दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस के लोगों ने डीआरएम के समक्ष अपने बातों को रखा. डीआरएम ने सभी के बातों को सुनकर यह भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द फ़ुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. जिसके बाद कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने घेराव कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया है.
इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ कांग्रेस लीडर राजकिशोर यादव, सुदर्शन तिवारी जी, ज्योति कुमार मिश्र, संजय आज़ाद , बीजेंद्र तिवारी, कसर आलम अंसारी, महिला नेत्री नलिनी सिन्हा, दिबेश राज , लाल बाबू शेख, नवनीत मिश्रा , रणजीत झा, सनी सिंह , राजू गद्दी, राजा गद्दी, ताजिंदर सिंह विरदी, संतोष रजक, एमडी राजा आदि लोग उपस्थित थे.