फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बोकारो थर्मल के कथारा क्षेत्र में गोविन्दपुर फेज टू से संचालित कोयला ट्रांसपोर्टिंग को ग्रामीणों ने शनिवार को घंटों जाम कर दिया. ग्रामीण लोहा पुल से छिलका पुल तक पानी छिड़काव की मांग कर रहे थे, क्योंकि इस मार्ग पर धूल-मिट्टी के कारण स्कूली बच्चों और राहगीरों को परेशानी हो रही थी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Crime : शक के चलते हुई थी ज्योति की हत्या, इंस्टाग्राम पर रील डालने से भी नाराज था कथित पति, देखें – Video

प्रदर्शन का नेतृत्व विस्थापित नेता नरेश राम महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस आंदोलन को अंजाम दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, तब तक नियमित पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए. सीसीएल के पीओ ए के तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब तक सड़क निर्माण का कार्य चलेगा, तब तक छिलका पुल तक रोज नियमित पानी का छिड़काव किया जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया.

प्रदर्शन में मुख्य रूप से भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, उपमुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर प्रजापति और अन्य ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई और प्रशासन के आश्वासन के बाद ही शांत हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version