फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो शंकोसाई जय प्रकाश नगर स्थित जय प्रकाश स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट के द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें गुरू और शिष्य की परम्परा किस प्रकार भविष्य में बना रहे, इसे देख कर शिक्षक और बच्चे बहुत प्रभावित हुए.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुशीला टोप्पो ने शिक्षकों को सम्बोधित किया तथा विद्यालय के 25 शिक्षक को को उपहार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कंप्युटर ऑपरेटर सह संयोजक राज कुमार, बीपद तरण तेवारि ने शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी, धन्यवाद ज्ञापन 10वीं की छात्रा तनु शुक्ला ने दिया.