फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

बोकारो जिला के तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में 18 अगस्त को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में तेनुघाट के वरीय अधिवक्ता महादेव राम के निधन पर शोक प्रकट किया गया. आयोजित शोक सभा में जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित अधिवक्तागण शामिल थे.

बताते चलें कि व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत महादेव राम वर्ष 1980 से गिरिडीह जिला से वकालत शुरू की उसके बाद 1981 से तेनुघाट में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे.

वे लगभग 72 वर्ष की आयु के थे. उनके निधन से सभी मर्माहत है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. वे मृदभाषी, व्यवहारिक और अपराधिक मामलों के अच्छे जानकार एवं सरल व्यक्तित्व के धनी थे. उनकी मृत्यु से न्याय जगत को अपूरणीय क्षति कारित हुई है. इससे पूर्व अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में शोक सभा की गई.

शोक सभा को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि दिवंगत महादेव राम जो वर्ष 1980 से वकालत शुरू किए. वे बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व थे. वे सभी से सुख दु:ख में मिलते रहते थे. दिवंगत महादेव राम अधिवक्ता सह अपर लोक अभियोजक के पद पर भी कार्य किए थे.

साथ ही वे अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष भी रहे थे. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे. उनका इलाज चल रहा था. वे अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. इस अवसर पर संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि संघ के वरीय सदस्य महादेव राम के निधन पर 18 अगस्त को संघ के सदस्य ने अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा.

महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि दिवंगत महादेव राम के परिवार को संघ द्वारा मिलने वाली आर्थिक मदद की जाएगी. दिवंगत महादेव राम जो मूल रूप से गिरिडीह पचंबा के निवासी थे जिनका निधन 18 अगस्त को सुबह लगभग 7.35 बजे हुआ.

शोक सभा में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज तृतीय नीरज कुमार, सब जज द्वितीय राज कुमार पांडेय, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त सचिव शंकर ठाकुर, चन्द्रशेखर प्रसाद, राम विश्वास महथा, बासु कुमार डे, दिलीप कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार सिन्हा, बी एन पोद्दार, जगदीश मिस्त्री, सुरेश तिवारी, इरफान अहमद, अर्जुन सिंह, राम बल्लभ महतो, बीरेंद्र प्रसाद, वकील महतो, रमेंद्र कुमार सिन्हा, पुनीत लाल प्रजापति, चेतनानंद प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, पी सी दास, मुजीबुल अंसारी, रबीन्द्रनाथ बोस, गजाधर महतो, सिद्धेश्वर महतो, मनोज कुमार सहित संघ के अधिवक्तागण मौजूद थे। शोक सभा में शामिल सभी गणमान्य जनों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version