फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय के चुनाव प्रचार में चल रहे चुनाव प्रचार एवं उनके इवीएम क्रमांक 12 के प्रति मतदाताओं को जबरदस्त तरीक से भ्रमित किया जा रहा है.

राय के चुनाव अभिकर्ता जीतेंद्र नाथ मिश्रा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, जिला निर्वाची पदाधिकारी और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक को लिखे पत्र में कहा कि कदमा हिंद क्लब के पास एक प्रचार वाहन (पिकअप वैन) पर इवीएम क्रमांक गलत कर दिया गया. राय का इवीएम क्रमांक 12 है, जिसे 27 कर दिया गया. गाड़ी में लगा अनुमति पत्र गाड़ी संख्या जेएच05-डीएस1176 गुड्स करियर निर्दलीय प्रत्याशी सरयू दुसाद के नाम से 49, जमशेदपुर पश्चिम निर्वाची पदाधिकारी के हस्ताक्षर से अनुमति प्राप्त है. गाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी सरयू दुसाद के स्थान पर सरयू लिख इवीएम के कर क्रमांक संख्या 27 पर वोट डालने के लिए प्रचार किया जा रहा है.

मिश्रा ने कहा कि सरयू राय के प्रचार को एक साजिश के तहत डिरेल करने की कोशिश की गई है. गाड़ी पर हूबहू वही प्रचार सामग्री है, जो राय का प्रचार करती है. गाड़ी में जो ऑडियो बजाया जा रहा है, उसमें भी सरयू राय का इवीएम क्रम 27 बता कर वोटरों को बुरी तरह भ्रमित किया जा रहा है. मिश्रा ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई कर षड़यंत्रकारियों का पर्दाफाश करने की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version