फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत कैरेज कॉलोनी निवासी सह जिला कांग्रेस के महासचिव महेंद्र कुमार पांडे ने बयान जारी कर जुगसलाई विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने मंगल कालिंदी को झारखंड मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में मंगल कालिंदी ने इंडिया गठबंधन का मान बढ़ाया है तथा बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि विधायक रहते विगत 5 वर्षों में मंगल कालिंदी ने जीतने कार्य किए हैं,
उतने कार्य विगत 18 वर्षों में एन डी ए की सरकार में नहीं हो पाया था। महेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी जनता के बीच हमेशा सर्व शुलभ रहने वाले नेता हैं। जिसका लाभ उन्हें इस चुनाव में मिला है। दिन हो या रात हो जनता के सुख-दुख में हमेशा भागीदार रहने वाले मंगल कालिंदी को अगर मंत्रिमंडल में जगह दी जाती है तो नि संदेह जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र को वे मॉडल विधानसभा बनाने का काम करेंगे। उनके विगत 5 वर्षों के कार्यकाल से प्रभावित होकर एवं हेमंत सोरेन सरकार की विकास एवं जन कल्याणकारी नीतियों को लागू करने में विधायक हमेशा सक्रिय रहते थे। जिससे प्रभावित होकर जनता ने उन्हें दूसरी बार आशीर्वाद दिया है।