फतेह लाइव रिपोर्टर

एनडीए गठबंधन से दो-दो हाथ करने के लिए कांग्रेस भी लाल पर ताल ठोक रही है भारतीय जनता पार्टी से पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. मालूम हो कि इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी थी लेकिन दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। इस दौरान कई लोगों को टिकट मिला है और कई लोगों का टिकट कट गया है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है. इसी तरह भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवेल, खरगोन से पोरलाल खरते और बैतूल से रामू टेकाम को कांग्रेस ने अपना उम्‍मीदवार बनाया है.इस सूची को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं.

कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में कुल 43 उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें असम, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के प्रत्‍याक्षी जारी हैं. इस लिस्ट में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकट दी गई है. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से वर्तमान सासंद नकुलनाथ को भी कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है. कल नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनी थी.

केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी.

केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी होंगे राहुल गांधी, पहली सूची में हुई थी घोषणा
कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था. उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के थे. इस बार लोकसभा चुनावों में पार्टी अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर नतीजों की उम्‍मीद कर रही है, लेकिन पार्टी के वरिष्‍ठ और दिग्‍गज नेताओं ने फिलहाल खुद को टिकट की रेस से दूर रखा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version