- आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस ने कार्यपालक अभियंता से मिलकर की शिकायत
- जल्द ही कठोर कार्यवाई का लिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में कांग्रेस पार्टी के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जमशेदपुर से मुलाकात की और जमशेदपुर प्रखण्ड परिसर में बने आवासीय भवन के घटिया निर्माण कार्य पर गहरी चिंता व्यक्त की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि इस भवन का निर्माण मानक सामग्री से नहीं किया जा रहा है और इसकी गुणवत्ता में घोर कमी है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इसे सुधार नहीं किया गया, तो यह भवन भविष्य में भारी क्षति का सामना करेगा और राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान होगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
जिलाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि संवेदक ने निर्धारित समयसीमा, मार्च 2025 से पहले भवन निर्माण को पूरा करने का कार्य नहीं किया और अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है. साथ ही, उन्होंने कहा कि संवेदक ने कार्य से अधिक राशि की निकासी की है. इसके अलावा, विभागीय सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ने कार्य में घोर लापरवाही बरती है, जो राज्य सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रही है. इस पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता से भवन निर्माण का संयुक्त निरीक्षण कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पानी की समस्या पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और विभागीय अभियंता के मिलीभगत से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. जल्द ही जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल विभागीय मंत्री और सचिव से मिलकर कठोर कार्रवाई की मांग करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में आनंद बिहारी दुबे के अलावा कमलेश कुमार, रजनीश सिंह, अरूण कुमार सिंह, रविन्द्र मौर्या, राजकुमार वर्मा, कौशल प्रधान, गुलाम सरबर, रंजन सिंह, सुशील घोष और सन्नी सिंह भी शामिल थे.