- सिकदारडीह, तेलोडीह और प्रशाटांड़ क्षेत्रों में जल नल योजना की विफलता पर ग्रामीणों का गुस्सा
- अधिकारियों ने किया समाधान का आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के मुफस्सिल क्षेत्र में गर्मी की मार के बीच पानी की समस्या ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है. सरकार की जल नल योजना के तहत यहां जलमीनार टंकी का निर्माण किया गया था, ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि जल नल योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला, और नल में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. सिकदारडीह, तेलोडीह और प्रशाटांड़ सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की यह गंभीर समस्या सामने आई. जब इस मुद्दे पर शिकायत की गई, तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे, लेकिन जांच में यह सामने आया कि हर नल में जल नहीं पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों में निराशा और गुस्सा है.
इसे भी पढ़ें : Sikh News : ਦੱਖਣ ਏਸ਼ੀਆ ਦੀਆਂ ਸਿਆਸੀ ਹੱਦਾਂ ਮੁੜ ਪ੍ਰਭਾਸ਼ਿਤ ਹੋਣ ਤੇ ਹੀ ਅਮਨ ਤੇ ਸਥਿਰਤਾ ਹੋਵੇਗੀ ਬਹਾਲ: ਪੰਚ ਪ੍ਰਧਾਨੀ ਪੰਥਕ ਜਥਾ
ग्रामीणों की परेशानियों पर गिरीडीह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष शब्बीर आलम ने बताया कि अधिकारियों ने समस्याओं को दर्ज कर लिया है और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है. वहीं, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी ने जल नल योजना की विफलता पर चिंता जताते हुए कहा कि जल की समस्या का समाधान न होने पर वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों का सवाल है कि करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी क्या जल समस्या का समाधान हो पाएगा या फिर इसे सिर्फ एक सपना दिखाया जा रहा है. अब देखना यह है कि अधिकारी कितना जल्द और प्रभावी समाधान निकालते हैं.