फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में साकची स्थित पुराने कोर्ट परिसर के भवन में लॉयर्स डिफेंस के पूरे प्रतिनिधमंडल ने मिलकर स्वाधीन भारत के संविधान दिवस के रूप में आज संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हुए. संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.
इस मौके पर लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी ने मिलकर संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार झा, विद्युत नंदी, आशीष कुमार दत्ता, सुभाष सिंह, पंचम सिंह,सिकंदर कुमार मिश्रा, मुखर्जी दादा, सुशील कुमार, शर्मा दीपक कुमार के साथ-साथ लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे.

