- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने तिरंगा यात्रा आयोजित की, हजारों देशप्रेमी शामिल हुए
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने भारतीय सेना के समर्थन में और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा गिरिडीह शहर के झंडा मैदान से शुरू हुई, जिसमें हजारों देशप्रेमी जुटे. यात्रा में हर हाथ में तिरंगा झंडा था और लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारत की सेना और मोदी सरकार की कार्यवाही की सराहना कर रहे थे. तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद एवं भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, जमुआ विधायक डॉक्टर मंजू कुमारी, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Railway News : कर्नाटक के लिए दो नई रेल लाइनों के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी
तिरंगा यात्रा के दौरान 75 फीट लंबा तिरंगा यात्रा में शामिल था, जो गिरिडीह के विभिन्न इलाकों से होते हुए बड़ा चौक पहुंचकर समाप्त हुई. इस यात्रा में केवल भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए, जो राष्ट्रीय एकता और भारतीय सेना के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त कर रहे थे. यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था और उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धर्मेद्र सोनकर का जन्मदिन शास्त्री नगर कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया
पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई बताते हुए कहा कि मोदी सरकार और भारतीय सेना की यह कार्रवाई ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में आतंकवाद पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन अब भारत अपने आक्रमणकारियों से लोहा ले रहा है. वहीं, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि अब वह समय नहीं है जब भारत पर हमले के बाद चुप रहा जाए, अब आतंकवाद का हर रूप जवाब दिया जाएगा और दुश्मन के घर में घुसकर मारा जाएगा.