फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में बागबेड़ा कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष राज नारायण यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया राजकुमार गौड़ पर अवैध रूप से पानी का कनेक्शन दिलवाने का आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस मांग पत्र में मुखिया द्वारा अवैध कनेक्शन देने की समस्या को गंभीरता से उठाया गया और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र में पानी के सही वितरण पर असर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर और तेनुघाट में चैती छठ पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य
अधिकारियों ने दिया जांच का आश्वासन
मांग पत्र सौंपने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने एक सप्ताह के भीतर इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंपने का आश्वासन दिया. वहीं उप विकास आयुक्त ने भी कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर कांग्रेस नेता राजा नारायण यादव, ओम प्रकाश, रवि, वीरेंद्र यादव, बादशाह समेत कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की.