• उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा महापर्व छठ

फतेह लाइव, रिपोर्टर

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर, केबुल टाऊन में बने छठ घाट पर गुरुवार को चैती छठ के अवसर पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया. इस पावन अवसर पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय भी मौजूद रहे. छठ घाट की सुंदर साज-सज्जा ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही, व्रतियों और उनके साथ आए लोगों के लिए निःशुल्क चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से जुड़े असीम पाठक ने बताया कि विधायक सरयू राय के निर्देशानुसार साफ पानी, बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं.

इसे भी पढ़ें Giridih : रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित

तेनुघाट में चैती छठ का जश्न, व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य

तेनुघाट में लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ के तीसरे दिन 3 अप्रैल को बड़ी संख्या में व्रति और श्रद्धालु एकत्रित हुए और अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने पवित्र जल में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर देव को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार एवं समाज के सभी लोगों के सुख-समृद्धि की कामना की. चैती छठ महापर्व के इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल रहा. व्रतियों के जाने वाले रास्तों की सफाई की गई थी ताकि पूजन का वातावरण शुद्ध बना रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version