काफी संख्या में लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरा सविधान मेरा अभिमान के तहत स्लम बस्तियों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको राष्ट्रवाद के प्रति समर्पण तथा दुनिया की सबसे बड़ी लिखित संविधान देश को समर्पित करने के लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया महानगर के जिला संयोजक पवन अग्रवाल की उपहस्तिथि में आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों को बाबा साहब के राष्टवाद की भावना को जनता के समक्ष रखा गया.
पवन अग्रवाल ने बाबा साहब के भारतीय जनता पार्टी सम्मान में किए गए कार्यों को विस्तार से रखा. बाबा साहब को आजादी के इतने सालों बाद देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. जबकि कांग्रेस ने लगातार बाबा साहब को अपमानित किया. 1952 के लोकसभा चुनाव में साजिश के तहत उनको हराया गया. पवन अग्रवाल ने कहा स्कूलों में मेरा सविधान मेरा अभिमान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान एक सौ से भी ज्यादा लोगों को ऑफलाइन के माध्यम से पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
इस अवसर पर टेल्को और बिरसानगर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, बबलू गोप के अलावा रामौतार गुप्ता, मृणाल बनर्जी, तापस कर्मकार, सुधा यादव, दिलीप कुमार, मनीष पांडे, निर्मल हेंब्रम, अनूप सिंह, मनोज शाही, महादेव कुमार, ममता भूमिज, श्रीराम प्रसाद, बिमल अग्रवाल सहित काफी संख्या में आम लोग शामिल थे.