फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में रविवार की सुबह मानगो के कुछ इलाकों में पेयजलापूर्ति बाधित हो गयी। दीपावली जैसे पर्व-त्योहार के समय पेयजलापूर्ति बाधित होने से जनता में आक्रोश पैदा हो गया। पानी बाधित होने की सूचना मिलते ही जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मानगो पेयजल परियोजना के इंटकवेल पर पहुंचे। उन्होंने पृथ्वी पार्क में बनी पानी की टंकी का मुआयना किया और अपने सहयोगियों को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भेजा जहां से अलग-अलग इलाके की पानी टंकियों में पानी भेजा जाता है।
सरयू राय ने कहा कि मुआयना करने के बाद वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि पेयजलापूर्ति परियोजना के अधिकारियों तथा परियोजना का संचालन कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के कारण मानगो में पेयजलापूर्ति बाधित हुई है। दीपावली-छठ का अवकाश समाप्त होने के बाद वह पेयजलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध विभाग को चार्जशीट सौंपेंगे और कर्तव्य पालन में लापरवाही करने को लेकर कारवाई करने की मांग सरकार से करेंगे। वह मानगो पेयजल परियोजना के ठेकेदार को काली सूची में डालने की अनुशंसा भी सरकार से करेंगे।
सरयू राय ने बताया कि इंटेकवेल में जाने से पता चला कि वहां बाढ़ के पानी का बालू भरा हुआ है। बहुत दिनों से इसकी सफाई नहीं हुई, ऐसा लगता है। मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को निर्देश देकर सफाई आरंभ करायी। बालू हटते ही जल प्रवाह सामान्य हो गया। उसके बाद वह पृथ्वी पार्क के पानी टंकी पर गये। पानी टंकी का संचालन करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि जैसे ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से टंकी के सम्प में पानी आता है, वैसे ही टंकी से पानी चालू हो जाता है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में 2-3 दिन ही ठेकेदार द्वारा इस टंकी को पानी दिया जाता है। पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी भी इस बारे में लापरवाह हैं।
सरयू राय ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना करने के बाद पता चला कि ठेकेदार के जो कर्मचारी टंकियों में पानी भरते हैं, वो घोर पक्षपात कर रहे हैं। एक खास इलाके को अधिक पानी दिया जा रहा है, जिसके कारण जिन इलाके में पर्व-त्योहार में पानी की आवश्यकता अधिक होती है वहाँ पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। वहां के लिए पानी आपूर्ति में कटौती की जा रही है। सरयू राय ने कहा कि उन्होंने ठेकेदार से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ऊपर के आदेश से ऐसा काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। वह इसमें बदलाव नहीं कर पाएगा। इस बारे में श्री राय ने जब पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है।
सरय़ू राय ने बताया कि मानगो पेयजल परियोजना को कम पानी मिलने का मुख्य कारण ठेकेदार और पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है। इसी वजह से पर्व-त्योहार में जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने इस बारे में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से कहा है कि वे वे इसकी जांच करें और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कारवाई करने की प्रक्रिया आरंभ करें।
