- माले नेताओं ने आगामी विधानसभा बैठकों के लिए रणनीतियां बनाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर












भाकपा माले द्वारा गिरिडीह और गांडेय विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जेनरल बॉडी बैठक हरिचक में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस बैठक में माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य द्वारा लिखा गया हालिया फासीवाद पर लेख माले नेता राजेश सिन्हा ने विस्तार से पढ़ा. माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलदर महतो और जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने गिरिडीह और गांडेय विधानसभा को लाल झंडे से सजाने की आवश्यकता और संभावनाओं पर चर्चा की. हलदर महतो ने कहा कि गिरिडीह में पहले भी चार बार लाल झंडे के विधायक रह चुके हैं, और यहां इसे दोबारा से मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 2026 तक हर गांव में एक ठोस संगठन बनाकर गिरिडीह और गांडेय को बगोदर, राजधनवार, और जमुआ जैसी विधानसभा क्षेत्रों की तरह मजबूत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : समाहरणालय सभागार में निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
आगामी सदस्यता योजना और विधानसभा क्षेत्रों में संगठन निर्माण पर चर्चा
बैठक के दौरान माले नेता राजेश सिन्हा और माले नेत्री प्रीति भास्कर ने गिरिडीह शहर और मुफ्फसिल क्षेत्र में हजारों नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा. आगामी सदस्यता योजना और एरिया कमिटी गठन के तहत बेंगाबाद सम्मेलन, गिरिडीह प्रखंड सम्मेलन, गिरिडीह नगर कमिटी, पीरटांड़ और गांडेय में जीबी बैठक की तारीखों की घोषणा की गई. यह भी तय किया गया कि गांडेय और गिरिडीह विधानसभा के सभी बैठकों का नेतृत्व पूरण महतो करेंगे, जबकि दोनों विधानसभा के सदस्य मिलकर कार्य करेंगे. इस बैठक में अन्य माले नेताओं जैसे निशांत भास्कर, कन्हाई पांडेय, किशोर राय, और अन्य कार्यकर्ताओं ने संगठन को बढ़ाने के लिए अपने विचार साझा किए.