फतेह लाइव को प्रधान ने सुबह 7.30 बजे ही किया था फोन

45 हजार नगद एवं कई अन्य सामान ले गए चोर, सिख समुदाय के आक्रोश बाद भी नहीं मिली सफलता, सीसीटीवी फुटेज भी किया गया पेश

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम है. आजादनगर में लूटपाट, साकची में कार का शीशा तोड़कर चोरी आदि घटनाओं के बीच परसुडीह थाना में बेलगाम बदमाशों ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई और स्थानीय पुलिस को चेतावनी दी. 

 

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि गुरुद्वारा साहब सरजामदा में गुरु घर की गोलक (दानपेटी) तोड़कर चोर लगभग 45000 रुपया ले गए. साथ में कुछ अन्य सामान भी ले गए.

संगत को इसकी जानकारी सुबह 5 बजे मिली. संगत द्वारा गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें एक आदमी चोरी करते हुए देखा गया है, जिसके कारण संगत में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया.

कमेटी के प्रधान रविंद्र सिंह, बलबीर सिंह, सविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, जसमीत सिंह, गोलपहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, परसुडीह गुरुद्वारा के प्रधान रणजीत सिंह मठारू आदि कई लोग परसुडीह थाना पहुंचे. कमेटी द्वारा इसकी जानकारी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों को दी गई तो वह सभी भी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई और लिखित शिकायत भी की गई.

थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने लोगों को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर थाना पहुंचने वालों में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, अमृतपाल सिंह आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version