• विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
  • 10 से 12 की संख्या आये थे अपराधी, घटना शनिवार की रात 11 बजे की है

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम पोटका थाना अंतर्गत हाता बिजली सब स्टेशन में शनिवार रात 11 बजे हथियार के बल पर 10-12  की संख्या में अपराधियों ने बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर रात भर गैस कटर से बिजली सब स्टेशन में पड़ी हुई ट्रांसफार्मर को कट कर लाखों रुपये की कीमत के कॉपर क्वायल का चोरी कर लिया. बताया जा रहा की रात 11:00 बजे हाता बिजली सब स्टेशन में घात लगाकर बैठे 10  से 12 की संख्या में हथियार से लेंस अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मी नयन माल, उनके साला और सोनु कुंकल को हथियार का भय दिखा कर तीनों को रूम में ले जाकर हाथ पैर बांध दिया एवं एवं मोबाइल छीन लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड की किन्नर समाज की पहली महामंडलेश्वर अमरजीत का हुआ स्वागत

उसके पश्चात अपराधियों ने बिजली सब स्टेशन में रखे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसमें से करीब 4000 किलो कॉपर क्वायल की चोरी कर ली. सुबह लाइनमैन जग्गा सरदार 5:30 बजे जब ड्यूटी पर आए, तो रात में तैनात बिजली कर्मियों को बंधा देखकर बिजली विभाग एवं पोटका थाना को सूचना दी. उसके पश्चात पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा द्वारा पुलिस बल के साथ बिजली सब स्टेशन पहुंचकर जांच की गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version