टाटा स्टील संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विंटेज कार बाइक रैली का समापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में विंटेज कार और बाइक रैली को आज सुबह टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने गोपाल मैदान से झंडा दिखाकर रवाना किया. इस विंटेज कार और बाइक रैली में 1926 से लेकर 1985 तक की कार शामिल और बाइक को शामिल किया गया है. कार में ऑस्टिन मर्सिडीज़ बेंज और विश्व युद्ध में टाटा स्टील द्वारा बनाए गए आम व्हीकल भी इस रैली में शामिल हुआ. वहीं बाइक रैली में आदित्यपुर में बनी हीटोड़ी कंपनी से लेकर पुराने जमाने के बाइक्स भी देखने को मिले. रैली गोपाल मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न इलाकों से घूमते हुए वापस यूनाइटेड क्लब पहुंची. जहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
पारंपरिक व उस दौर के परिधान में शामिल हुए ऑनर्स
रैली के शुभारंभ के पूर्व सभी गाड़ियों के मालिक गोपाल मैदान में एक अलग ही अंदाज में दिखे. गाड़ी के साथ उनके मालिकों के परिधानों की भी खूब चर्चा व तारीफ हुई. गाड़ी के ऑनर्स उस दौर में प्रचलित और पहने जाने वाले कपड़े पहने शामिल हुए. लोगों को उनका यह अंदाज खूब भाया.