फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा में मकर संक्रांति को अब बस दो ही दिन शेष हैं. झारखण्ड के जनजातीय समुदाय के बीच बड़ी धूमधाम से मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर लोगों के बीच उत्साह चरम पर है. 14 जनवरी से शुरू होने वाला ये मकर पर्व अगले 15 दिनों तक चलेगा इस दौरान बाज़ार के किसी भी प्रतिष्ठान में कोई भी श्रमिक दिखाई नहीं देगा. सभी लोग पीठा खाकर मकर पर्व की खुमारी में मस्त रहेंगे.
मकर पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जादूगोड़ा के साप्ताहिक बाज़ार में बांस के बने टोकरी और सूप की खरीदारी के लिए ग्राहक उमड़ पड़े हैं.
इसके साथ -साथ मिटटी के बने बर्तन और लकड़ी के बने उपकरण की भी बाज़ार में अच्छी मांग है. पूरा बाज़ार इन सभी वस्तुओं से भरा पड़ा है और खरीदार बड़ी चाव से इन सामानों का क्रय कर रहे हैं.
झारखण्ड में मकर संक्रांति का त्यौहार ख़ास कर कुम्हार और कालिंदी लोगों के लिए काफी व्यस्तता लेकर आता है करीब तीन महीने पहले से ही मिटटी बर्तन और बांस के टोकरी और सूप का निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर शुरू हो जाता है. फिर इसे साप्ताहिक बाज़ार में बेचा जाता है. इस साल मिटटी के बर्तनों और बांस के बने सामानों के दाम में वृद्धि हुई है मगर इससे खरीददारों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. यही कारण है की इस व्यापार से जुड़े लोगों को भी इस साल अच्छे मुनाफे की उम्मीद है.