• नया बस्ती और पंचायत कार्यालय में लगाए गए शिविर, मजदूर वर्ग के लिए लाभकारी योजना
  • स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चला शिविर, मजदूरों में दिखा उत्साह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से उत्तरी बागबेड़ा पंचायत और उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र में निःशुल्क मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उत्तरी बागबेड़ा के नया बस्ती मेन रोड और उत्तर-पूर्वी पंचायत के ग्राम पंचायत कार्यालय में चल रहे इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचकर मजदूर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए लाभुकों को आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, फोटो तथा नामिनी की जानकारी देना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : ऑपरेशन “NARCOS” के तहत गोरखपुर एक्सप्रेस से 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद

रोजगार से जुड़ने का अवसर, शिविर में मिल रहा मजदूर कार्ड का लाभ

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लाभुकों को निःशुल्क मजदूर कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें स्वरोजगार, सामाजिक सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. यह शिविर आगामी दिनों में बागबेड़ा के अन्य पंचायतों में भी लगाया जाएगा. शिविर में मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, मुकेश सिंह, वार्ड सदस्य रीमा कुमारी, साजन, श्याम साहू, प्रभात समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version