• महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी की सतर्कता से RPF को बड़ी सफलता, GRP को सौंपी गई जब्त सामग्री
  • महिला अधिकारी की सतर्क निगाह से पकड़ा गया नशे का जखीरा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रेल सुरक्षा बल, रांची मंडल द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन NARCOS” के अंतर्गत 7 जुलाई 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल हुई. ट्रेन संख्या 15027 (गोरखपुर एक्सप्रेस) में तैनात महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी एवं उनकी टीम ने ट्रेन की एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान कोटशिला स्टेशन पर कोच B-8 की सीट संख्या 23 के नीचे एक नीला लगेज बैग और एक काले रंग का पिठ्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में देखा. यात्रियों से पूछताछ के बावजूद जब किसी ने इन बैग्स पर दावा नहीं किया, तब उन्हें खोला गया.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : केंद्र सरकार की मजदूर संहिता के खिलाफ सिंदरी में एकजुट हुए दल, 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति

बैग की तलाशी में मिला गांजा, RPF की मुस्तैदी से बची बड़ी तस्करी

जांच में दोनों बैग्स से कुल 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,20,000/- बताई जा रही है. DD किट से जांच में पदार्थ गांजा (Marijuana) प्रमाणित हुआ. बरामद मादक पदार्थों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर GRP बोकारो को सौंप दिया गया. महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी व उनकी टीम की सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा एवं त्वरित कार्रवाई की मंडल स्तर पर सराहना हो रही है. यह सफलता RPF की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि रेल परिसर में अपराध और तस्करी पर नियंत्रण हेतु वे सदैव तत्पर हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version