फतेह लाइव,डेस्क.
किसी भी अच्छी SKIN को एक्ने, पिंपल, पिग्मेंटेशन काफी भद्दा बनाता हैं। खासतौर पर तब जब बात हो किसी भी की महिलाओं की स्किन के बारे में अगर महिला कम उम्र की है तो एक्ने निकलने बाद रह जाने वाले धब्बे पीछा नहीं छोड़ते। साथ ही बहुत सारी महिलाओं की स्किन भी डल दिखती है। इन सारी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी से बनी इस क्रीम को लगाएं। कुछ हफ्तों के इस्तेमाल के बाद फर्क अपने आप दिखने लगेगा। कैसे बनाएं फिटकरी बेस्ड क्रीम।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : माता हरबंस कौर का प्रकाश नगर गुरुद्वारा में अंतिम अरदास का कार्यक्रम संपन्न
नेचुरल क्रीम बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी
- फिटकरी
- एक नींबू का रस
- एक चम्मच शहद
- गुलाबजल
गुलाबजल में फिटकरी का पाउडर बनाकर डाल दें। जिससे कि ये अच्छी तरह से घुल जाए। साथ में एक चम्मच नींबू का रस डालें। एक चम्मच शहद लेकर डालें और सारी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को फ्रिज में छह से सात दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं।
फिटकरी बेस्ड क्रीम लगाने का तरीका
चेहरे को अच्छी तरह से वाश करने के बाद इस क्रीम को लगा लें। करीब आधे से एक घंटे बाद चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें। सप्ताह में दो से तीन बार आासनी से इस क्रीम को लगाया जा सकता है। ये स्किन को साफ करने के साथ ही दाग-धब्बों को हटाने, फाइन लाइंस को कम करने में मदद करेगा।