फतेह लाईव, रिपोर्टर.

रांची के होटवार जेल में रविवार की देर रात छापेमारी की गयी. यह छापेमारी रांची एसएसपी और डीसी के नेतृत्व में की गई. छापेमारी करीब 3 घंटे तक चली लेकिन पुलिस को कुछ खास मिला नहीं. जेल में कुख्यात और अन्य कैदियों के वार्डों की तलाशी ली गई, लेकिन हर बार की तरह सबकुछ सामान्य था. छापेमारी टीम में रांची एसएसपी, डीसी के अलावा अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पुलिस उपाधीक्षक, नगर- के.वी. रमण, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-2, पुलिस उपाधीक्षक, सदर, सहित रांची के 6 थाना प्रभारी, जिनमें कोतवाली, सदर, लोअर बाजार, बरियातू, सुखदेव नगर और यातायात थाना प्रभारी कोतवाली भी शामिल थे. जेल में छापेमारी में अधिकारियों के अलावा  140 पुरुष और 20 महिला आरक्षी को भी शामिल किया गया था. जानकारी के मुताबिक, छापेमारी टीम में शामिल जवानों की 16 अलग-अलग टीमें बनाकर सभी वार्डों, महिला वार्ड, सेल के साथ-साथ जेल अस्पताल की भी जांच की गयी. हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शंकरदा के उपस्वास्थ केंद्र में मनाया गया विश्व स्वास्थ दिवस

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version