फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज गुरूवार को विकास समन्वय एवं आंतरिक संसाधन की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई।

बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये। सर्वप्रथम मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। मनरेगा की योजनाओं में दीदी बाड़ी योजना, पशु शेड योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना आदि की समीक्षा की गई। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में शेष लंबित योजना के लिए भूमि चिन्हित किये जाने का निदेश दिया गया।

अबुआ आवास योजना की समीक्षा में आवास निर्माण के स्थिति की समीक्षा और लाभुक को हस्तांतरित किश्त की समीक्षा की गई। पीएमजनमन योजना में किस्को और पेशरार में प्राप्त लक्ष्य और उपलब्धि की समीक्षा की गई। आइटीडीए परियोजना निदेशक अगले 15 दिनों में वन प्रमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नये सामुदायिक वन पट्टा के लक्ष्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

जिला में एससी व पिछड़ा वर्ग महिला छात्रावास के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का निदेश दिया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता को नये आंगनवाड़ी भवनों के लिए भूमि चिन्हित किये जाने का निदेश दिया गया। लोहरदगा बाईपास रोड और कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण में आवश्यक निदेश भू-अर्जन पदाधिकारी और संबंधित अंचल अधिकारियों को दिये गये। नगर परिषद के द्वारा निर्माण होनेवाले फुटबॉल स्टेडियम के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता को भूमि चिन्हित किये जाने का निदेश दिया गया।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, आइटीडीए निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version