फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राजधानी रांची से एक बड़ी ख़बर सामने आई है. जहां धुर्वा डैम से तीन पुलिसकर्मी का शव बरामद होने से खलबली मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जाँच में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.

मृतकों में जवान उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुमार सरकारी चालक और सतेंद्र कुमार शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों जवान जमशेदपुर में प्रिंसपल डिस्ट्रिक्ट जज के बॉडी गार्ड रह चुके है.

पुलिस कई बिंदुओं पर जाँच कर रही है. आखिर पुलिस कर्मी इतनी रात में डैम इलाके में क्यों गए थे. ठण्ड के मौसम में यहाँ और भी ज्यादा ठंडा महसूस होता है. ऐसे में यह जाँच का विषय है कि कही किसी दुश्मनी में तो इस घटना को नहीं अंजाम नहीं दिया गया है. फ़िलहाल जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी, इसके बाद तस्वीर साफ़ होगी की आखिर पूरा मामला क्या है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version