बब्लू खान
थाना क्षेत्र के भुसाड़ गांव का मामला
चंदवा थाना क्षेत्र के कामता पंचायत स्थित भूषाड़ गांव मे शनिवार को सखुवा पेड़ पर लटका एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बब्लू कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुँचे। शव को पेड़ से उतारा। ग्रामीणों से इस सम्बन्ध मे जानकारी ली। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले इसकी हत्या कि गयी उसके बाद उसे पेड़ पर करीब 15 फ़ीट उपर लटका दिया गया। चंदवा पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया। चंदवा पुलिस ने लोगो से युवक की पहचान को लेकर अपील कि है। ऐसी घटना थाना में दूसरी बार हुई है। पूर्व में सिकनी के पास एक जंगल मे एक महिला का शव फेक दिया था। बड़ी मुश्किल से पुलिस परिजनों को शव को सौपने का काम किया था। लगता है। इस शव को भी पुलिस को परिजनों तक सौपने के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।