फतेह लाइव रिपोर्टर
देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कोर्ट में यह याचिका भी दायर हो गई है कि उन्हें हटाया जाए। कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को घोटाले का किंगपिन बताते हुए आरोपी की झड़ी लगा दी है और आरोपी के पीछे पुख्ता सबूत होने का भी दावा किया है जिसके कारण अरविंद केजरीवाल बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से उन्हें 10 दिन की डिमांड मांगी है। जबकि अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इसका विरोध किया है। अब देखना है कि फैसला क्या आता है।
इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली हाई कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ याचिका भी दायर हो गई है। जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हटाने की मांग की गई है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के कई मंत्री और नेता कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे लेकिन जानकार सूत्रों का और जेल मैनुअल का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है। जिसके कारण अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version