फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है और इसके लिए उसने अब तक 9 समन दे चुकी है लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए उन्होंने यह आरोप लगाते हुए ईडी के समक्ष नहीं पेश हुए कि प्रवर्तन निदेशालय भाजपा के इशारे पर काम कर रही है और उसे लोकसभा चुनाव प्रचार में रोकने के लिए गिरफ्तार कर सकती है.
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी के समन खिलाफ याचिका दायर करते हुए कहा था कि यदि उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम राहत मिल जाती है तो वह पेश होने के लिए तैयार है यानी उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगे.
इस मामले में हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को यह कहते हुए स्वीकार कर दिया है कि यह अभी फिलहाल सुनवाई योग्य नहीं है और गिरफ्तारी पर स्टे लगाने ने से इनकार कर दिया है.
सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के कथित शराब घोटाले में संलिप्तता से संबंधित दस्तावेज हाई कोर्ट को सौंप दिए हैं. जिसे हाई कोर्ट ने एक बंद कमरे में सभी दस्तावेजों को ध्यान से अवलोकन किया और अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है.
वही हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंच गई. जहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ईडी की टीम गई है या उन्हें नोटिस देने के लिए गई है.