नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा

दिल्ली गुरद्वारा कमेटी की तरफ दे गुरु गोबिंद सिँह जी के प्रकाश पूर्ब पर निकाले गए नगर कीर्तन के दौरान कमेटी के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रप्रीत सिंह मोंटी कोछड़ ने राजोरी गार्डन की मुख्य सड़क पर शिक्षा का लंगर लगाने का एक नया प्रयास किया. उनकी इस कोशिश ने बच्चों को सिख इतिहास से जोड़ने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मोंटी ने कहा कि नगर कीर्तन के दौरान लंगर के कई स्टॉल लगते हैं, लेकिन बच्चों को सिख इतिहास, गुरबानी पढ़ने के लिए प्रेरित करने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है और इसलिए हमने अपनी टीम बाला प्रीतम बाल सेवक जत्था के साथ इसकी पहल की है और हमें काफी प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉल पर इतिहास प्रतियोगिता, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों को सिख इतिहास से जोड़ने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है उसे देखते हुए हम जल्द ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version