.
झारखंड का एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज, जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जो कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन संचालित है. उसके स्वतंत्र इकाई की मांग को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसको लेकर पुनः कॉलेज के छात्र अमर तिवारी ने शुक्रवार को राजभवन रांची जाकर राज्यपाल झारखंड को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज पिछले 20 सालों से स्वन्त्र इकाई घोषित नही हो रहा है. कॉलेज कई समस्याओं से जूझ रहा है. उसके स्वतंत्र इकाई नहीं होने के कारण कॉलेज को कोई फंड आवंटित नहीं होती है और कोई नियुक्ति भी नहीं हो रही है. कॉलेज में एलएलएम, पी एच डी के कोर्स भी शुरू नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को बाहर के कॉलेज में जाना पड़ रहा है.
कॉलेज द्वारा प्रस्तावित कमरों के निर्माण के प्रस्ताव विश्वविद्यालय के पास लंबित पड़े हैं. स्वतंत्र इकाई को लेकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को भी कई बार अवगत कराया गया है और राज्यपाल को भी पिछले वर्ष आवेदन दिया गया था, जिसके बाद एक कमिटी सरकार द्वारा गठित कर कॉलेज निरीक्षण के लिए भेजा गया था. उसके बाद भी विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है. यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया है. अमर तिवारी ने ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित करने, एलएलएम, पी एच डी कोर्स शुरू करवाने और कॉलेज के द्वारा प्रस्तावित भवन निर्माण की स्वीकृति कुलपति से दिलाने की मांग की है और राज्यपाल से एक कमेटी गठित करने का अनुरोध किया, ताकि कमेटी उचित दिशा निर्देश दे और अपनी निगरानी में सभी समस्याओं का समाधान करवा सकें.