• बेरमो विस्थापित मोर्चा ने बीएसएल प्रबंधन का पुतला जलाया

फतेह लाइव रिपोर्टर

तेनुघाट में 3 अप्रैल को बेरमो अनुमंडल विस्थापित मोर्चा ने प्रशिक्षित युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर मोर्चा ने बीएसएल प्रबंधन का पुतला जलाया और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि सीआईएसएफ के कर्मी बिना प्रशासनिक अनुमति के लाठीचार्ज करने के लिए जिम्मेदार हैं और इस घटना की तुलना लेवाटांड गोलीकांड से की गई. उन्होंने दोषियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें Giridih : खरगडीहा में सालों से जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

राज्य सरकार से न्याय की मांग, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

बेरमो अनुमंडल विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति ने राज्य सरकार से विधानसभा समिति द्वारा गोलीकांड की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. इसके अलावा, मृतक युवक के परिवार को सेल में सीधी नियुक्ति और 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई है. घायल युवाओं को सरकारी स्तर पर समुचित उपचार की व्यवस्था भी मांगी गई है. इस प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष उमा चरण रजवार, सचिव दीपचंद गोप समेत कई नेताओं और समर्थकों ने भाग लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version