फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिव घाट नदी किनारे शुक्रवार देर रात दो गिरोह के बीच अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. फायरिंग की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश नदी पार कर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों का गिरोह आदित्यपुर की ओर से आया था और नदी किनारे पहुंचकर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग भी हुई. इसके बाद सभी अपराधी नदी पार कर भाग निकले.
फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.पुलिस ने बताया किया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.