जमशेदपुर.


कोल्हान का एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित करने के संबंध में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने विधानसभा में शून्यकाल में करने की मांग की. इसे लेकर कॉलेज के छात्र अमर कुमार तिवारी ने विधायक से अनुरोध किया था. उनसे मांग की गई थी कि सभी विद्यार्थियों के हित को देखते हुए स्वतंत्र इकाई की मांग विधानसभा में की जाए, जिसके फलस्वरूप विधायक सरयू राय ने शून्य काल में इसकी मांग की है.
बता दें कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को स्वतंत्र इकाई करने की मांग करीब 21 सालों से चल रही है. इस संबंध में छात्र अमर कुमार तिवारी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. इस सराहनीय पहल के लिए सभी विद्यार्थियों की तरफ से अमर कुमार तिवारी ने विधायक सरयू राय का आभार व्यक्त किया है.