• पानी की समस्या को लेकर मानगो के लोगों ने अधिकारियों को जगाने के लिए किया प्रदर्शन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मानगो में पानी की गंभीर समस्या ने स्थानीय लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रखा है. मानसून की दस्तक से गर्मी खत्म होने के बावजूद मानगो के छत्तीस वार्डों में पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लोगों की उम्मीदें उस वक्त टूटीं जब विधानसभा में प्रश्न उठाए जाने और यूको बैंक के पास नई पानी की टंकी के उद्घाटन के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. स्थानीय निवासी लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे उनका रोजगार भी प्रभावित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : उप विकास आयुक्त ने सीपीजीआरएएमएस की समीक्षा की

प्रदर्शन के जरिए अधिकारियों को जगाने का प्रयास

पानी की किल्लत के कारण मानगो के लोग पूरे सप्ताह पानी के बिना रहते हैं. पानी ढोने और खरीदने के कारण उनके जीवन में कई कठिनाइयाँ आ रही हैं. स्थिति के प्रति स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया. विकास सिंह ने इस समस्या का समाधान नहीं होते देख, जवाहर नगर रोड स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में टायर जलाकर और तपिश पैदा करके सोए हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक सांकेतिक रूप से किया गया था, लेकिन अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे और उग्र प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो वर्कर्स कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर हाथपाई, अफरा-तफरी

सामूहिक प्रदर्शन की चेतावनी, उपायुक्त के आवास पर होगा प्रदर्शन

विकास सिंह ने कहा कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे उपायुक्त के आवास पर एक बड़े प्रदर्शन का आयोजन करेंगे. इस प्रदर्शन में मानगो नगर निगम के सभी छत्तीस वार्डों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, और कुल छत्तीस मटके फोड़कर विरोध जताया जाएगा. विकास सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की स्थिति बेहद खराब है और वे अपनी रोजी-रोटी छोड़कर पानी के जुगाड़ में दिनभर परेशान हो रहे हैं. इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पानी की समस्या के समाधान की मांग की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता और लोग उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले विकास सिंह के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे, जिनमें संदीप शर्मा, शिव साहू, पंकज गुप्ता, सुजीत पांडे, मधुगुल अंसारी, वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद सबीर हुसैन, विजय ठाकुर, अतानु हजारे, संजय सिंह, पंकज कुमार, संजय कुमार सिंह, डॉ. एन के सिन्हा, शिव ठाकुर, वीरेंद्र साहू, दुर्गा दत्ता और विजय महतो जैसे प्रमुख लोग उपस्थित थे. इस प्रदर्शन ने प्रशासन को यह संदेश दिया कि मानगो के लोग अब पानी की समस्या को लेकर चुप नहीं रहेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version