- सरना धर्म कोड लागू करने की मांग के साथ आदिवासियों ने निकाला तीर-धनुष जुलूस
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले विभिन्न आदिवासी संगठनों ने पारंपरिक हथियार तीर-धनुष लेकर जुलूस निकाला, धरना दिया और जोरदार प्रदर्शन किया. आदिवासी नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे जातीय जनगणना का विरोध नहीं करते, लेकिन उनकी मांग है कि इससे पहले सरना धर्म कोड को लागू किया जाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के 25वें उपायुक्त के रूप में कर्ण सत्यार्थी ने संभाला कार्यभार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के आंदोलन से बढ़ रही सरना धर्म कोड की मांग
झारखंडी नेताओं ने बताया कि वे न केवल झारखंड में बल्कि उड़ीसा में भी सरना धर्म कोड के लिए आंदोलनरत हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठन जहां भी मौजूद हैं, वहां इसी तरह के आंदोलन किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि सबसे पहले सरना धर्म को मान्यता मिलनी चाहिए, उसके बाद ही जातीय जनगणना की जाए.