• मनरेगा, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर कड़ी नज़र

फतेह लाइव, रिपोर्टर

डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने बगोदर, बेंगाबाद, बिरनी और डुमरी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कार्यों में कोताही बरतने वालों को कड़ी फटकार लगाई गई और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे, इसके लिए समर्पित होकर कार्य करें.

इसे भी पढ़ें :  Bokaro : उमवि बांध के सहायक अध्यापक ओमशंकर रजक को अनुशासनात्मक कार्रवाई कर पदमुक्त किया गया

उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने विकास योजनाओं की कड़ी समीक्षा की

बैठक में उप विकास आयुक्त ने अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में स्वीकृत आवासों की जांच करते हुए 1st, 2nd और 3rd फेज के बाद बचे हुए Geo-Tag को समय रहते पूरा करने और आवास निर्माण पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों को पूरा करने के साथ योग्य लाभुकों को स्वीकृत करने और अयोग्य लाभुकों को रिमांड करने तथा किस्तों का भुगतान समय पर करने का निर्देश भी दिया गया. इसके अलावा 2016-17 से 2021-22 के लंबित आवासों को जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :   Jamshedpur : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कदमा शाखा का तीन दिवसीय समर कैंप सफलतापूर्वक सम्पन्न

अबुआ आवास योजना और पीएम आवास योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान

निदेशक डीआरडीए रंथू महतो ने बैठक में कहा कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें ताकि योजनाएं सुचारू रूप से पूरी हों और लाभुकों को लाभ मिले. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए भी लक्ष्य की 100 प्रतिशत प्राप्ति का सख्त निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version