फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने मंगलवार को बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा एवं अव्यवस्था को देखते हुए बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी सम्पर्क पथों को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश संबंधित दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया. इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं को हो रही कठिनाईयों के साथ आपातकालीन वाहनों के आगमन को सुनिश्चित करने के उदेश्य से मंदिर जाने वाले सभी सम्पर्क पथों को अतिक्रमण मुक्त रखें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी, एसएसपी ने किया पैदल मार्च, हुड़गदंगियों पर रहेगी नजर
मंदिर में पेयजल व स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश
आगे मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया चौबीसों घंटे मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराए और सफाई कर्मचारियों के पहचान हेतु उन्हें ड्रेस कोड लागू करने का निर्देश दिया. साथ ही मंदिर प्रांगण के टूटे हुए फर्श को बदलने के अलावा बढ़ती गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ, प्रांगण में जल का छिड़काव, पेयजल सुविधा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. इस दौरान उपरोक्त के अलावे प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, बाबा मंदिर थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे.