- श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से सुख-शांति प्राप्त होती है, भक्तों की बड़ी संख्या ने लिया भाग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के सिहोडीह स्थित स्तुति बैंक्वेट हॉल में इस्कॉन के कथा वाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंच रहे हैं. संध्या में आयोजित कथा में श्री कृष्ण के भक्तिरस की कथा का वर्णन करते हुए कथा वाचक मुकुंद दास ने श्री कृष्ण की रासलीला के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने यह भी कहा कि राधा रानी भागवत के भक्ति नशे में मग्न रहती हैं. इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता विनय कुमार सिंह पहुंचे और कथा का श्रवण किया. उन्होंने कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक वातावरण में अच्छे संस्कार और सुविचार का संचार होता है.
इसे भी पढ़ें : Tata Motors : यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का ट्रांसमिशन फैक्ट्री में हुआ स्वागत
कथा के आयोजक अजय बगड़िया ने कहा कि इस्कॉन के कथा वाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु द्वारा किए जा रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के इस आयोजन में सभी भक्तजन आकर भक्ति भाव से कथा का आनंद लें. इस अवसर पर संगीता बगड़िया ने कहा कि केवल कथा के श्रवण से ही सारे दुखों का नाश होता है और मन को संपूर्ण शांति मिलती है. भक्तजन भक्ति भाव से भजन कीर्तन का लुत्फ उठाकर जीवन को आशीर्वादमयी बना सकते हैं. इस कथा के आयोजन में सोनल बगड़िया, वरुण कुमार मिश्रा, अनिल तिवारी, अनिल प्रसाद कुशवाहा, चुनुकांत, आलोक कुमार मिश्रा, शशि पाठक, पंकज गुच्छइत, अमित कुमार, वंदना चौरसिया, सोनी कुमारी सहित कई भक्तजन उपस्थित थे और श्रीमद भागवत कथा के भक्तिरस का आनंद लिया.