फतेह लाइव, रिपोर्टर






































आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, सिंदरी के सामाजिक कार्यकर्ता और युवा सदन के मीडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी ने मंगलवार को दिल्ली में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उनके सहयोगी अंकित शुक्ला भी मौजूद रहे. आशीष ने बताया कि मुलाकात के दौरान राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने भाजपा की विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जनहित में किए गए कार्यों के बारे में बताया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : सिंदरी में महिला से एक लाख रुपये की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने किया वारदात
आशीष सिंह ने भाजपा से जुड़ने की जताई इच्छा, सांसद तिवारी ने की सराहना
आशीष सिंह ने अपने सामाजिक कार्यों और अभियानों के ज़मीनी अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे राष्ट्रवाद और सेवा को प्राथमिकता देने वाली भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हैं. उन्होंने संकेत दिया कि वे भविष्य में भाजपा से जुड़ सकते हैं. सांसद मनोज तिवारी ने आशीष की सक्रियता और उनके समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.