फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद के बीआईटी सिंदरी में सोमवार को आयोजित फ्रेशर्स आफ द इयर कांटेस्ट से लडको को बाहर निकाल दिए जाने के कारण छात्रो के दो गुटों मे विवाद हुआ और दोनो गुट आपस में भिड गए. निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि फ्रेशर्स आफ द इयर विवाद में हॉस्टल नंबर 29 में रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों अभय चौधरी, हर्षित और आदित्य ने बाहर से युवकों को बुलाया. बाहर से सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन संख्या जेएच10डी-8704 पर सवार युवकों ने कैंटीन के पास खड़े तृतीय वर्ष के छात्रों पर हमला कर दिया, जिसमें तृतीय वर्ष के तीन छात्र घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एमजीएम में भिलाई पहाड़ी की रहने वाली महिला का शव झाड़ियों में मिला, आज होगा पोस्टमार्टम, तो पता चलेगा क्या हुआ

इसकी सूचना मिलते ही तृतीय वर्ष के छात्र अपने हास्टल से निकल कर प्रथम वर्ष के छात्रों के हास्टल नंबर 29 में पहुंच गए और उनके साथ मारपीट की और तोडफोड किया. लैपटॉप और मोबाइल छिन कर तोड डाला. गुस्साए तृतीय वर्ष के छात्रों ने बाहरी युवकों की वाहन समझकर तृतीय वर्ष के छात्रों ने बाहर से बिना नंबर की आई चारपहिया वाहन थार को सीधा फोड डाला. इस दौरान स्थिति पर नियंत्रण के लिए पहुचे प्रोफेसरों को भी बीच बचाओ में चोटें आई. तब तक निदेशक भी पहुंचे. उनकी सूचना पर गौशाला ओपी, सिंदरी पुलिस और पाथरडीह पुलिस भी पहुंच चूकी थी.

निदेशक ने रात में ही प्रथम वर्ष के लिए कालेज को 13 जुलाई तक बंद घोषित कर तत्काल प्रभाव से प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए छात्रावास खाली करवा दिया. निदेशक ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सोमवार की घटना के लिए छात्रों को चिह्नित किया जाएगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और नुकसान की भरपाई भी चिन्हित लड़कों से की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version