मिट्टी के दीयों और रंगोली से सजा डीएवी तासरा का केंद्र हुआ आकर्षित, कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संगठन “प्रयास इंडिया” ने 17 अक्टूबर 2025 को सेंटर-2, डीएवी तासरा में उल्लास, स्नेह और एकजुटता से भरा प्री-दीवाली समारोह का आयोजन किया. पूरा केंद्र मिट्टी के दीयों और रंगोलियों से सजाया गया, जिससे आनंद और सकारात्मकता का दिव्य वातावरण निर्मित हुआ.

​इस अवसर पर बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता, दीया पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया.

समारोह के दौरान सभी ने मिलकर आकाश कंदील उड़ाए, जो आशा और खुशहाली का प्रतीक बने. साथ ही कार्यक्रम के अंत में मिठाइयों का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान और उनकी आँखों में झलकता उल्लास पूरे माहौल में एक अनोखी चमक बिखेर गया.

​यह आयोजन प्रयास इंडिया के मूल मंत्र — “हर बच्चे के जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाना” — को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास इंडिया के सभी स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version