फतेह लाइव, रिपोर्टर
शनिवार 4 जनवरी को ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया में शिक्षकों ने पांच घंटे का प्रशिक्षण सत्र पूरा किया. इस कार्यक्रम का आरंभ CBSE ट्रेनर अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अमित कुमार सिंह के गहन ज्ञान को जाता है, जिन्होंने शिक्षकों में अपने छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ करने का जोश और उत्साह भरा. यह कार्यक्रम शिक्षण का मूल्यांकन करने पर आधारित था, जिसमें कक्षाओं के अंदर और बाहर शिक्षा प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की गई. इस प्रशिक्षण ने शिक्षकों को अतिरिक्त और नई जानकारी प्रदान की, जो उन्हें उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने में मदद करेगी. पांच घंटे लंबे इस प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया, जिनमें शिक्षकों ने तीन गतिविधियां की, जिससे वे अपनी शिक्षण विधियों और तकनीकों का मूल्यांकन कर सकें और उन्हें और अधिक प्रभावी बना सकें.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया में सीबीएसई ट्रेनर आभा मिश्रा ने प्रशिक्षण सत्र का किया आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य और सम्माननीय अतिथि, ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया के संस्थापक डॉ. एस. खालिद ने भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को गौरवान्वित किया और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक भाषण दिया. अंत में ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया की प्रिंसिपल विद्या सिंह ने अपने भाषण और शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस प्रशिक्षण सत्र का समापन किया. उन्होंने CBSE प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व को समझाने के लिए कई उदाहरण प्रस्तुत किए. यह कहा जाता है कि हर दिन नया दिन होता है यदि हम कुछ नया सीखें और आज का दिन वास्तव में यही दिन था.