फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मटकुरिया में माता गुजर कौर जी एवं उनके चार साहिबजादे – बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, और बाबा फतेह सिंह जी की अद्वितीय शहादत को समर्पित एक महान शहीदी समागम बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया।

समागम में विशेष रूप से भाई साहब भाई हरजोत सिंह जी (आनंदपुर साहिब) एवं भाई मनदीप सिंह जी (पटियाला) को आमंत्रित किया गया। भाई हरजोत सिंह जी ने अपनी मधुर कीर्तन से संगत को भावविभोर कर दिया, जबकि भाई मनदीप सिंह जी ने कथा द्वारा समूह संगत को गुरुओं के महान बलिदानों और शिक्षाओं से जोड़ा।

समागम का संचालन सरदार चरण प्रीत सिंह एवं सरदार दविंदर सिंह जी ने किया। आयोजन के बाद संगत के लिए अटूट गुरु का लंगर वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में प्रधान राजेंद्र सिंह, सचिव जसविंदर सिंह, सोनी सिंह, चरणजीत सिंह छोटू, मनजीत सिंह, कुलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, और जितेंद्र सिंह लकी का विशेष योगदान रहा।

यह आयोजन सभी संगत के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव रहा, जिसमें गुरुओं की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार हुआ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version