फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सीएसआईआर-सीआईएमएफआर, धनबाद ने माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई), धनबाद चैप्टर के साथ मिलकर 26 नवंबर 2024 को भारतीय खनन दिवस-2024 के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों की कई टीमों ने भाग लिया. बीआईटी सिंदरी के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग की दो प्रतिभाशाली टीमों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में असाधारण प्रदर्शन किया.

टीम एक में सौरव चटर्जी और अभय कुमार तथा टीम दो में सत्यम कुमार और वंश राज ने अपनी तकनीकी सूझबूझ, त्वरित सोच और टीम वर्क से सभी को प्रभावित किया.

उनके उल्लेखनीय प्रयासों को 27 दिसंबर 2024 को पुरस्कृत किया गया. प्रतिभागियों में से, अंतिम वर्ष के माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र सौरव चटर्जी और तीसरे वर्ष के छात्र अभय कुमार ने पूरे कार्यक्रम में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया, जिन्हें इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला. सत्यम कुमार और वंश राज ने भी क्विज में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीते.

इस कार्यक्रम में सीएमपीडीआईएल के निदेशक (तकनीकी) डॉ. अजय कुमार और सीएसआईआर-सीआईएमएफआर, धनबाद के निदेशक डॉ. अरविंद मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर को गौरवान्वित किया. बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ. पंकज राय ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. पी.के. सिंह और सभी प्रोफेसर छात्रों की उपलब्धियों से खुश थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version