फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

धनबाद की बेटी अनीशा सिंह का अंडर 15 स्टेट टीम में सिलेक्शन हुआ है, जो बलियापुर वूमेन’ एस क्रिकेट कैंप से खेलती हैं. अलीशा बोलती है कि वह अपने गुरु राम दुबे और अपने पापा मम्मी का नाम रोशन करूंगी और इंडिया टीम में जगह बनाऊंगी. कोच राम दुबे बोलते हैं, अनीशा एक अच्छी बैट्समैन है और मीडियम फास्ट बॉलर है. उम्मीद करते हैं कि अंडर 15 स्टेट टीम में अच्छा करे और उसका भविष्य उज्जवल रहे. अलीशा के पापा रितेश कुमार सिंह जो झारखंड पुलिस में धनबाद में कार्यरत है और जो क्षेत्रीय झारखंड पुलिस मेंस संगठन के अध्यक्ष है. अनीशा की मम्मी ज्योति सिंह ग्रस्त आश्रम संभालती है. अलीशा दो बहन और एक भाई है. बड़ी बहन पीहू सिंह और छोटा भाई ओम सिंह ने बहन को बधाई दिए राजस्थान के राजकोट शहर में अंदर 15 स्टेट टीम का मैच है, 17 नवंबर से खेला जाएगा. बलियापुर वूमेंस क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ी दुर्गा बताती हैं अनीशा एक अच्छी खिलाड़ी है और वह अच्छा करे और झारखंड टीम को विजयी बनाए. 17 नवंबर झारखंड वर्सेस हैदराबाद 19 नवंबर झारखंड वर्सेस गुजरात 21 नवंबर झारखंड वर्सेस मुंबई 23 नवंबर झारखंड वर्सेस मिजोरम और 25 नवंबर झारखंड वर्सेस छत्तीसगढ़ ठीक है यह जानकारी कोच राम दुबे निधि ने दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version