- सिंदरी के शहरपुरा बाजार के पास कोलनी J-15 में चोरी, पड़ोसियों की अनजान रहना घटना को बना रहा गंभीर
- सामाजिक दूरी और अपराध: छोटे शहरों में बढ़ती चुनौती
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिंदरी के शहरपुरा बाजार से सटे कोलनी J-15 में रहने वाले जीवितेश जलज उर्फ राजु तिवारी के घर से चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का सोना और चांदी के गहने चोरी कर लिए. जीवितेश अपनी बेटी रानी जीविका के इलाज के लिए पत्नी अनामिका तिवारी के साथ पटना गए थे. चोरी का पता तब चला जब एक शिक्षक, जो रोज पढ़ाने आते हैं, वहां पहुंचे और ताले टूटे हुए पाए. उन्होंने फोटो लेकर तिवारी जी को सूचना दी, जिसके बाद पड़ोसियों और पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. चोरों ने केवल सोने के गहनों और भारी चांदी का सामान ही चोरी किया, हल्का चांदी का सामान छोड़ दिया. यह घटना इस बात का संकेत है कि घर से बाहर रहकर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हथिखेदा मंदिर में बोकारो के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, मामला दर्ज
सिंदरी में बढ़ती चोरी की घटनाएं और सुरक्षा की अनदेखी
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि पड़ोसी और आस-पास के लोग तिवारी परिवार की गैरहाजिरी का ध्यान नहीं रख पाए, जिससे चोरी देर तक अज्ञात रही. यह सामाजिक दूरी और संचार के अभाव का परिणाम है, जो सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और बदलती सामाजिक संरचना से जुड़ा हुआ है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु जैसे बड़े शहरों में इसी तरह की सामाजिक दूरियां और अपराध बढ़ते देखे गए हैं, जो अब सिंदरी जैसे छोटे शहर में भी देखने को मिल रही हैं. पिछले वर्षों में कई चोरी की घटनाएं हुईं, लेकिन उनकी रिपोर्टिंग और उद्भेदन नहीं हो पाने के कारण चोरी का सिलसिला जारी है. यह स्थिति स्थानीय प्रशासन और जनता दोनों के लिए चिंता का विषय है.