- आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में पल्लवी ने 96% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीनोबिली स्कूल सिंदरी की छात्रा पल्लवी पाठक ने आईसीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया. पल्लवी ने विभिन्न विषयों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें हिस्ट्री सिविक्स में 100 प्रतिशत, गणित में 98, विज्ञान में 95, अंग्रेजी में 90, हिंदी में 98 और कंप्यूटर में 98 अंक प्राप्त किए. पल्लवी कटिहार निवासी शहीद आर्मी जवान राजा पाठक की पुत्री हैं और वह अपने नाना शंकर पाण्डेय, नानी मीनाक्षी पाण्डेय, मामा सिद्धार्थ, राहुल और अभिषेक पाण्डेय के पास रहकर पढ़ाई कर रही हैं. उनके इस सफलता पर माता पूजा पाठक, दादा स्वेंद्र पाठक, दादी पुष्पा देवी और ननिहाल के मामा-मामी ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : पेटरवार थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
पल्लवी का लक्ष्य आईएएस बनना, मोबाइल और कोचिंग का महत्वपूर्ण योगदान
पल्लवी ने कहा कि उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है और उनकी सफलता में स्कूल के साथ-साथ परिजनों, मोबाइल और कोचिंग का मार्गदर्शन भी शामिल है. उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल का उपयोग केवल जान अर्जित करने के लिए करना चाहिए. इसी प्रकार, जुगसलाई जमशेदपुर की भजन गायिका सुनीता गोविंद भारद्वाज की सुपुत्री खुशी भारद्वाज ने भी आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. खुशी ने इस सफलता का श्रेय भगवान और अपने बड़े पापा के आशीर्वाद को दिया.